फतेहपुर, दिसम्बर 27 -- फतेहपुर। फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों ने ठगी करने के मामले में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे दो आरोपियों को शनिवार को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि मामले में फरार चल रहे जितेंद्र सिंह निवासी भगवानपुर थाना गाजीपुर एवं उसे सिम और खातों की डिटेल उपलब्ध कराने वाले अविनाश सिंह निवासी ओरन अर्तरा बांदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...