कटिहार, दिसम्बर 26 -- फलका, एक संवाददाता। फलका थाना क्षेत्र में दो साइकिल की चोरी हो गई। जिसमें एक चोरी गई साइकिल के साथ ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरी साइकिल चोरी कर आरोपी फरार हो गया है। बताया जाता है कि रहमत नगर निवासी एक युवक ने अपना साइकिल चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को चोरी के साइकिल सहित पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के बसगढ़ा निवासी मुकुन व्याधा के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने साइकिल मालिक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़ित ने बताया कि साइकिल का खोजबीन के क्रम फलका बाजार स्थित गेड़ाबाड़ी रोड पर एक युवक को साइकिल लेकर भागते देखा। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर थाना के हवाले कर दिया। मामले ...