संभल, सितम्बर 2 -- जुनावई। थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं हाईवे रोड एक पेट्रोल पंप के नजदीक सोमवार देर शाम एक भयानक हादसा हुआ। दो सांड की लड़ाई में एक बाइक सवार की मौत हो गई। सोमवार देर शाम दो सांड लड़ते हुए मैन हाईवे पर आ गए थे। इसी बीच पिकअप वाहन एक सांड से टकराया, जिससे सांड की मौत हो गई। थोड़ी ही देर बाद गुन्नौर की ओर से आ रहे थाना क्षेत्र के घोंसली मौकम गांव के रहने वाले नवनीत कुमार (28) पुत्र भायसिंह हाइवे रोड पर मृत पड़े सांड से टकराकर गम्भीर रूप से घायल गया। थाना पुलिस ने घायल को जुनावई सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायल को प्रथम उपचार देने के उपरांत हायर सेंटर को रेफर किया जा रहा था। हायर सेंटर पहुंचने से पूर्व ही नवनीत ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही नवनीत के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उनके परिजन र...