बगहा, जुलाई 12 -- बगहा। शुक्रवार के दोपहर नगर के रतन माला में के समीप गंडक नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों सहोदर भाई थे। रतनमाला निवासी मोहम्मद अशरफ के पांच पुत्रों में अशरद (12) व अफसर (11) क्रमशः पहले एवं दूसरे नंबर पर है। इस घटना के बाद पिता अशरफ व बच्चों की मां का हाल बुरा है। वही एक साथ वही एक ही घर के दो चिरागों के मौत की सूचना से पूरे रतनमाला में मातम छाया हुआ है।आस पड़ोस के लोग बच्चों के माता-पिता को समझने में लगे हुए हैं। वही इस घटना में डूबे तीसरा बच्चा बहसान अली का बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। जो फिलहाल खतरे से बाहर है। वही इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर के रतनमाला निवासी मोहम्मद अशरफ के दो बच्चों के गंडक नदी में डूबने से मौत की सूचना मिली है। हालांकि परिजन शव का पोस्टमार्ट...