पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत, संवाददाता। पंचायती राज विभाग के दो सफाई कर्मचारियों ने लोन लेने के बाद अदा नहीं किया। इस पर डीपीआरओ ने दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देकर दो दिन के अंदर लोन की धनराशि अदा करने के निर्देश दिए। लोन अदा न करने की स्थिति में वेतन से कटौती की जाएगी। पंचायती राज विभाग के पीलीभीत सदर तहसील के सफाई कर्मचारी छत्रपाल और बीसलपुर की सफाई कर्मचारी गीतारानी ने कुल दो लाख से अधिक लोन तीन वर्ष पहले जिला सहकारी बैंक से लिया था। लोन लेने के बाद इन कर्मचारियों ने धनराशि को अदा नहीं किया। इसके लिए समय-समय पर पत्राचार किया गया। इसके बावजूद दोनों सफाई कर्मचारियों ने लोन की धनराशि अदा नहीं की। अब डीपीआरओ डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ने दोनों सफाई कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर लोन की धनराशि अदा करने के निर्देश...