विकासनगर, जून 8 -- रविवार को सहसपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। रविवार को भी सहसपुर क्षेत्र में में दो सड़क हादसे हुए। हादसों में एक की मौत हो गई जबकि महिला सहित तीन घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह नौ बजे शंकरपुर रोड पर डीआईएमएस के पास कार सवार ने सवार साइकिल सवार सलीम पुत्र शब्बीर निवासी सहसपुर को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए महंत इन्दिरेश अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई विकास रावत ने बताया कि साइकिल सवार सहसपुर से शंकरपुर जा रहा था, जबकि कार चालक शंकरपुर से सहसपुर की तरफ आ रहा था। बताया कि कार की तलाश की जा रही है। दूसरा हादसा सहसपुर क्षेत...