बक्सर, दिसम्बर 28 -- युवा के लिए ---- गौरव बड़े भाई ने 13 को मिलिट्री एकेडमी देहरादून से पासिंग आउट परेड किया छोटा अंबुज का अगले साल 12 दिसंबर 2026 को पासिंग आउट परेड है फोटो संख्या- 17, कैप्सन- रविवार को पड़रिया गांव में अपने माता -पिता व दादा के साथ लेफ्टिनेंट अतुल व अंबुज। नावानगर, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड के पड़रिया गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के दो पुत्र अतुल व अंबुज ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर परिवार सहित पूरे गांव व जिले को गौरवान्वित किया है। दोनों भाइयों की इस उपलब्धि से गांव सहित पूरे प्रखंड व जिले के लोग खुश है। गांव में जश्न का माहौल है। बड़े अतुल ने पिछले 13 दिसंबर को मिलिट्री एकेडमी देहरादून से पासिंग आउट परेड में सफलता प्राप्त कर लेफ्टिनेंट पद हासिल किया है। वहीं छोटा अंबुज का अगले साल 12 दिसंबर 2026 को पासिंग आउ...