फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपर जिला जज अंकित कुमार मित्तल ने जानलेवा हमले में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया है। सजा के बिंदु पर 19 जनवरी को सुनवाई होगी। घटना शमसाबाद थाना क्षेत्र की है। 10 जनवरी 2010 को रीता ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके जेठ के पुत्र बलराम अपने दरवाजे के सामने बैठा था। उसने मसाला पुड़िया खाकर थूक दिया उसी समय एक महिला रास्ते से निकल रही थी जो कि बलराम को गाली देने लगी। गाली देने से मना करने पर उसके पति जदुनाथ और जेठ के पुत्र को ईंट पत्थरों से मारा पीटा गया। रीता की सूचना के आधार पर पुलिस ने राजकुमार, उसके भाई राजेश्वर और जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। न्यायाधीश ने तीनो को दोष सिद्ध करार दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...