छपरा, दिसम्बर 22 -- सजा के साथ सभी आरोपियों पर जुर्माना भी लगा जमीन विवाद में हुई थी हत्या न्यूमेरिक 2021 में दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी 2022 में आरोप पत्र कोर्ट में समर्पित छपरा, नगर प्रतिनिधि। जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में दर्ज एक सनसनीखेज हत्या कांड के मामले में सोमवार को छपरा व्यवहार न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ राघवेंद्र विक्रम सिंह परमार की अदालत ने हत्या के मामले में दो सहोदर भाइयों समेत तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत भी आरोपियों को दो वर्ष के सश्रम कारावास की सजा दी गई। अदालत ने सोनपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पोखरा निवासी सुनील राय, उनके भाई सुमन राय तथा भूषण राय को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके ...