गोरखपुर, जनवरी 23 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों के साथ मारपीट, कपड़े फाड़ने और छेड़खानी की घटना सामने आई है। खोराबार पुलिस ने गुरुवार देर रात उनकी मां की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार को उनकी दोनों बेटियां गांव से बाहर खेत में घास काटने गई थीं। शाम को जब वे घास लेकर घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठा गांव का ही युवक प्रशांत पुत्र प्रदीप उनसे टकरा गया। आरोप है कि युवक ने दोनों बहनों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने दोनों को मारना-पीटना शुरू कर दिया। तहरीर के अनुसार आरोपी ने जबरन दोनों बेटियों का हाथ पकड़ लिया, उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की और अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खान...