देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्ले से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। दोनों का व्यवहार और गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, उसके बाद पकड़कर थाना लाया गया। जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से नगर में चोरी, छिनतई जैसी वारदातें बढ़ी हैं। कई मामलों में सीसीटीवी कैमरों में कुछ युवकों की संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई थीं। पुलिस अब हिरासत में लिए गए दोनों युवकों के चेहरे की सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर रही है ताकि स्पष्ट हो सके कि क्या उनका संबंध इन घटनाओं से है या नहीं। संदिग्धों से गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में निवास स्थान और आने-जाने के कारणों के बारे में अलग बयान दिए हैं। पुलिस पहचान और आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है। इसके लिए संबंधित थानों से जानकारी मांगी गई है।

हिंदी हिन्द...