गुड़गांव, जून 11 -- युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रेवाड़ी,संवाददाता। जिला के गांव गढ़ी से एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। कसौला थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव गढ़ी की सपित देवी ने कहा कि 7 जून को उसका बेटा योगेश बिना किसी को बताये घर से चला गया। जब देर शाम तक वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। काफी इंतजार व तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा पुलिस को शिकायत दी गई। उसका मोबाइल फोन भी स्विच आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। तेज रफ्तार गाड़ी ने साइकिल सवार को मारी टक्कर गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-60 में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत पास के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उस...