रांची, जनवरी 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले स्थित गलसी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित तथा भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) द्वारा प्रायोजित छठे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) के शोधार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के दो शोधार्थियों-पूजा कुमारी और दौलत कुमार रॉय को उनके उच्च स्तरीय शोध-पत्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ शोध-पत्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मेलन का मुख्य विषय 'इक्कीसवीं सदी में लोकतांत्रिक भारत का वैश्विक उदय: स्वदेशी ज्ञान परंपरा व समावेशी शासन का एकीकरण' था। सम्मेलन में देश-विदेश के प्राध्यापकों, शोधकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सीयूजे के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. बिभूति भूष...