कटिहार, जून 12 -- कटिहार निज संवाददाता। हृदयगंज स्थित राज गार्डन में मुस्ताक अहमद नदवी की पुस्तक भारतीय स्वतंत्रता इतिहास के दो शूरवीर पुस्तक का विमोचन समारोह पूर्वक किया गया । प्रख्यात विचारक, लेखक एवं इतिहासकार डॉक्टर राम पुनियानी मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता डीएस कॉलेज के पूर्व उर्दू विभागाध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल लतीफ हैदरी ने की। संचालन नसीम अख्तर नदवी ने किया। पुस्तक के लेखक ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दो शूरवीर इब्राहिम मंडल और मौलवी अमीरुद्दीन के संघर्ष का वर्णन किया गया है। दोनों शेरशाहवादी समुदाय से थे। प्रसिद्ध वहाबी आंदोलन में शेरशाह वादी मुसलमानों की अग्रणी भूमिका रही है। मुसलमानों की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत बेहद समृद्ध रही है। लेकिन अशिक्षा और अकादमिक अपेक्षा के का...