फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- थाना रामगढ़़ पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किए है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे थाना रामगढ़ ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आकाशवाणी तिराहा के निकट चोरों होने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। यहां से हसन पुत्र नदीम निवासी 30 फुटा रोड थाना रामगढ़ तथा विशाल पुत्र विजय कुमार उर्फ मुखिया निवासी गली सीताराम अछल्दा थाना अछल्दा जिला औरैया को पकड़ा है।उनसे चार तोड़ी, चार बिछुए सफेद धातु, 4900 रुपये, छोटे बडे कुल आठ भगोने, छोटे बडे सात ढक्कन, एक प्लास, एक पेचकस, एक सरिया बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मुशीर अहमद पुत्र मसीउददीन निवासी लालपुर मंड़ी पीपल के पास के घर से शातिरों ने पांच जनवरी को आभूषण, पीतल ...