हापुड़, जनवरी 14 -- जनपद हापुड़ में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से हापुड़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अंतर्गत पिलखुवा पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बडौदा हिन्दुवान की ओर रेलवे फाटक के पास से दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही थी, इसी बीच दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध हथियार बरामद होने पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फरमान उर्फ मच्छर पुत्र शहाबुद्दीन निवासी गांधी कॉलोनी कस्बा व अशरफ पुत्र शमसेर निवासी मोहल्ला मजीदपुरा थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों अभ...