मधेपुरा, दिसम्बर 29 -- कुमारखंड। श्रीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात रामनगर बाजार से दो युवक को शराब पीकर हंगामा करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि रामनगर महेश पंचायत के श्रीनगर वार्ड पांच निवासी आरोपी मिथिलेश यादव और मंगेश राय शराब के नशे में मारपीट और गाली गलौज के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुका है। इस तरह की यह दूसरी घटना है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक रामनगर बाजार में शराब पीकर देर रात हंगामा कर रहा था। सूचना मिलने पर दोनों युवक को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...