भदोही, जनवरी 14 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एक दिन पूर्व ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने दो वेंडरों को हिरासत में ले ली है। एक दिन पूर्व स्टेशन पर मारपीट की घटना हो गई थी। मारपीट होने से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया था। इसी क्रम में मंगलवार को अभियान के तहत प्रयागराज रामबाग के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर यादव के नेतृत्व में ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया गया। जहां, प्लेटफार्म नंबर दो से अवैध रूप से पानी की बोतल बेच रहे दो वेंडरों को पुलिस ने हिरासत में ले ली। पकड़े गए वेंडर सुदर्शन सिंह पुत्र स्वर्गीय जगदीश सिंह निवासी ग्राम खूठा थाना इमादपुर जिला भोजपुर आरा बिहार के बताए जा रहे हैं। जबकि दूसरा मिराज पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम कोटकली थाना जिला मिर्जापुर का बताया गया है। आ...