बहराइच, जून 9 -- बहराइच, संवाददाता। दो थानों के अलग अलग स्थानों पर दो विवाहिताओं के शव फंदे से लटकते मिले। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लाशों को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। खैरीघाट थाने के लखउवा गांव निवासनी सुशीला (23) पत्नी फेरू की लाश सोमवार सुबह मड़हा की बड़ेर में फंदे से लटकती मिली । उसकी शादी 2021 में हुई थी। उसके एक बच्चा भी है। उसका मायका रामगांव थाने के रमुवापुर के चमारनपुरवा गांव में है। मायके वालो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। चरदा संवाद के अनुसार रूपईडीहा थाने के बरवलिया चौराहे गांव में सोमवार सुबह उषा (20) पत्नी प्रवेश जायसवाल की लाश घर में छत के कुंडे से लटकती मिली । उसका मायका श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थान...