कटिहार, अगस्त 27 -- कदवा, एक संवाददाता। मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:50 बजे कदवा पुलिस ने 70 मवेशियों से लदा दो ट्रक को एक मवेशी तस्कर एक मवेशी तस्कर के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा तस्कर भागने में सफल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कदवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पूर्णिया ,चांदपुर, कदवा के रास्ते होते हुए दो बंगाल नंबर ट्रक में क्रूरता पूर्वक भारी संख्या में मवेशियों को भरकर पश्चिम बंगाल की ओर तस्करी कर ले जाया जा रहा हैं। सूचना पर कदवा पुलिस की गश्ती वाहन से चांदपुर की ओर निकले रास्ते में ही कोचखाली बाड़ी डायवर्सन पर बंगाल नंबर गाड़ी देख रुकने का इशारा किया। जिसमे मौका देख एक तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। वही दूसरे वाहन से एक मवेशी तस्कर को पुलिस मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा एक तस्कर सहित दोनों वाहनों को थाना लाया गया और ...