रुडकी, जून 7 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपितों से गहनता से पूछताछ कर रही है। गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम शुक्रवार की देर शाम शहर में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने इनका पीछा कर धर दबोचा। पुलिस ने इनसे बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा तो वह दिखा नहीं पाया। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास चोरी की बाइक है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम नोमान निवासी पुल पार मोहल्ला फाटक थाना कलियर और नवाब निवासी ग्राम फलत थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर-प्रदेश बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ह...