बहराइच, जुलाई 8 -- बहराइच। बहराइच- नेशनल हाईवे पर स्थित गुरगुट्टा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार और लकड़ी लदे ओवरलोडेड ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि चालक और सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया वहीं क्रेटा के दोनों एयरबैग खुल गए और सामने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई । कोतवाली नानपारा की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कोतवाली भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...