नैनीताल, दिसम्बर 28 -- नैनीताल, संवाददाता। मुख्यालय से लगे बजून क्षेत्र में रविवार को कार की टक्कर से झारखंड निवासी एक महिला पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे बीडी पांडे जिला अस्पताल से हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी पवन जाटव ने बताया, कि बजून के पास एक महिला कार से उतरकर उल्टी कर रही थी। इसी दौरान वहां दो वाहनों की भिड़ंत हो गई। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोगों को भी चोटें आईं। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि पुष्पलता को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...