भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 और 6 में तीन अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। गुरुवार को मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिनकी कुल लागत Rs.38,05,373 है। वार्ड संख्या 32 में Rs.15,00,085 की लागत से सड़क और अन्य विकास कार्य वहीं वार्ड संख्या 06 में Rs.16,91,202 और Rs.6,14,086 की लागत से सड़क, नाला और प्याऊ निर्माण। इस मौके पर मेयर ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने वार्ड संख्या 32 और 06 का दौरा कर स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों को समझा। आयोजन में वार्ड संख्या 32 से पार्षद मीरा राय, पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार उर्फ पप्पू राय और वार्ड संख्या 06 से पार्षद मनोज पासवा...