गाजीपुर, दिसम्बर 30 -- जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 शास्त्री नगर और वार्ड नंबर 11 गांधी नगर में 20 दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। शास्त्री नगर में लोगों के घरों तक सप्लाई का पानी नहीं पहुंच रहा है, जबकि गांधी नगर में यह समस्या कई महीनों से बनी हुई है। इससे दोनों वार्डों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की ओर से बनी पानी की टंकी से समय पर पानी छोड़ा जाता है, बावजूद इसके इन दोनों वार्डों में सप्लाई का पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इसका कारण कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की लापरवाही बताया जा रहा है। वार्ड नंबर 10 के सभासद मुकेश गुप्ता ने बताया कि करीब 20 दिनों से उनके वार्ड में पानी की आपूर्ति बाधित है। समस्या के कारणों का पता लगाने के लिए नगर के ...