भदोही, सितम्बर 2 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 21 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया। उधर, यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन के मामले में 98 दोपहिया तथा 12 चार पहिया समेत 110 गाडियों का चालान किया। ज्ञानपुर थाने के एसआई संतोष कुमार सिंह ने वारंटी काशीनाथ निवासी कटेवना को एवं ऊंज थाने के एसआई जीवनलाल गुप्ता ने वारंटी विवेक कुमार निवासी नवधन को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। उधर, ज्ञानपुर पुलिस ने केएनपीजी कॉलेज गेट से दो, गोपीपुर से दो, भूसौला से दो, ऊंज ने नवधन से एक, भदोही ने अहमदपुर फुलवरिया से तीन, करियांव से एक, रजपुरा से दो, चौरी ने संवरपुर से दो, औराई ने थाना से एक, सुरियावां ने ताल सुपैला से तीन, दुर्गागंज ने हरदुआ से दो लोगों के साथ ही 21 लोगों को शांति भंग की आशंका मे...