फिरोजाबाद, अगस्त 29 -- थाना एका पुलिस ने दो वर्ष से लापता युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया है। उसे पाकर परिजन काफी खुश हुए। थाना एका के गोपालपुर निवासी शीलेन्द्र पुत्र बारेलाल को उसकी पत्नी दो वर्ष पूर्व उसका इलाज कराने की कहकर ले गई थी। उसके बाद वह लौट कर नहीं आए। उसके भाई भगवान सिंह पुत्र बारेलाल निवासी गोपालपुर ने थाने में मुकदमा दर्ज कराता था। उसने अपने भाई की हत्या का आरोप उसकी पत्नी गुड्डी देवी पुत्री वीरबल बघेल निवासी अजीजपुर थाना गंज डुण्डवारा जिला कासगंज व उसके अन्य परिवारिजनों पर लगाया था। थाना एका प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ नोएडा पहुंचे। पुलिस ने अपहृत शीलेन्द्र को कुलेशरा नोएडा से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...