रिषिकेष, मई 28 -- यमकेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत मराल के पाणी प्याऊ में 2 वर्ष पूर्व निर्मित शौचालयों में ताला लटका हुआ है। यही नहीं जिला पंचायत ने बिना शीट लगाए ही दरवाजे पर ताला लगा दिया। दो वर्ष पूर्व जिला पंचायत पौड़ी की तरफ से पाणी प्याऊ में राहगीरों की सुविधा के लिए शौचालय बनाया गया था। लेकिन दो कमरे के इस शौचालय निर्माण में दीवार खड़ी कर बिना प्लास्टर के ही आधा अधूरा काम कर छोड़ दिया गया। शौचालय के दरवाजे पर वर्षों से ताला लगा हुआ है। स्थानीय निवासी शक्ति ने बताया कि बिना गटर बनाए ही शौचालय खड़ा कर दिया गया। शौचालय में लैट्रीन शीट तक नहीं लगाई गई है। एक कमरे का दरवाजा खोलने पर कमरे में सीमेंट के खराब कट्टे रखे हुए हैं। आसपास दुकानदारों ने ठेकेदार से गटर बनाने के लिए कहा, तो ठेकेदार द्वारा कहा गया कि इस स्थान पर पहले से ही गढ्ढा ...