पूर्णिया, जनवरी 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो वर्षों के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नामांकन कराने वाले एमबीबीएस के सात दिव्यांग छात्रों के सर्टिफिकेट संदिग्ध पाए जाने पर निष्कासित किया गया है। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले के आने के बाद तत्काल उन सभी छात्र को निष्कासित कर विभाग को सूचित कर दिया है। दो पूर्व सत्र वर्ष 2023 और वर्ष 2024 सत्र में नामांकित दिव्यांग छात्र के सर्टिफिकेट की पड़ताल कराई गई। जिनमें सात के सर्टिफिकेट संदिग्ध पाए गए। चूंकि पहले से एक छात्र के प्रमाण पत्र के जांच चल रही थी। इस बीच पूर्व के सत्र में दिव्यांग के छात्रों की भी प्रमाण पत्र की जांच शुरु की गई। इस जांच में वर्ष 2023 से तीन और वर्ष 24 से चार दिव्यांग के प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए। प्राचार्य डॉ हरिशंकर मिश्र ने बताया कि सात छात्रों का निष्कासन उनक...