बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- शिकारपुर। नगर के मोहल्ला गंज सादात में बुधवार को खेलते समय 2 वर्षीय बच्ची की नाले में गिरने से मौत हो गई थी। सीसीटीवी देखने पर बच्ची के नाले में गिरने पर बच्ची की मौत का खुलासा हुआ था। जोया की मौत के बाद परिजनों ने नगर पालिका पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर पालिका कर्मियों ने नाले की मरम्मत का जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था। जिसको लेकर पालिका ने बृहस्पतिवार ठेकेदार कमल सैनी को नाले की मरम्मत की जिम्मेदारी सौंपी थी। नाले पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...