देवघर, जनवरी 24 -- देवघर। साइबर अपराधियों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों के दो लोगों को निशाना बनाते हुए कुल 34,700 रुपए की ठगी कर ली। दोनों मामलों में पीड़ितों ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पहला मामला दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया गांव निवासी अभय कुमार दत्ता से जुड़ा है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वर्तमान में देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के रामपुर में रहता है। बीते दिनों मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को भरोसेमंद संस्था से जुड़ा बताते हुए बातचीत में उलझाया और झांसे में लेकर 29 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। पीड़ित के अनुसार, जब तक ठगी का अहसास हुआ, तब तक आरोपी फोन बंद कर चुका था। उसके बाद साइबर थाना पहुंचकर पूरे मामले क...