अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय की स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर तथा आवासीय परिसर के प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं आगामी आठ जनवरी से शुरू होगी। सात जिले के 509 केंद्रों पर दो लाख छह हजार 984 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर और सम्बद्ध महाविद्यालय में संचालित सत्र 2025-26 एनईपी पाठ्यक्रम के स्नातक व परास्नातक प्रथम सेमेस्टर तथा आवासीय परिसर में संचालित नॉन एनईपी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं दो दिसम्बर से आयोजित परीक्षा केंद्रों पर ही कराई जाएंगी। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक तीन पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा की सुचिता लिए केंद्रों को स...