बगहा, सितम्बर 2 -- बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता मानपुर थाना क्षेत्र के डमरापुर निवासी बिट्टू राम की पत्नी सुनम देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है। दो लाख रुपये दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने मारपीट की है । इस मामले में सुनम देवी ने पति बिट्टू राम, सास सीता देवी, ससुर महेश राम के खिलाफ मानपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में सुनम देवी ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2022 में बिट्टू राम से हुई। शादी में उसके पिता साठी थाना क्षेत्र के राय बरवा निवासी किशोर राम ने ससुराल वालों को उपहार स्वरूप दो लाख रुपये, कपड़ा, बर्तन व अन्य सामान देकर विदा किए। वह ससुराल में कुछ दिनों तक ठीक से रही। इसके बाद ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे। दहेज में दो लाख रुपये की मांग करने लगे। इधर 27 अगस्त को वह अपने कमरे में थी। तभी आरोपित आए और उसकी स...