अररिया, दिसम्बर 20 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसएसबी 56वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार की शाम इंडो-नेपाल बार्डर पर दो लाख नेपाली करंसी के साथ एक 40 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। एसएसबी को यह सफलता उस समय मिली जब यूपी की ये महिला करंसी के साथ भारतीय क्षेत्र के भीतर प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। बताया गया कि इसी दौरान एसएसबी 56वीं बटालियन केजवानों ने कार्रवाई की। मामले की पुष्टि एसएसबी 56 वी वाहिनी कमांडेंट शाश्वत कुमार की है। गिरफ्तार सरिता यादव उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पालिया नरसिंहपुर निवासी मनोज यादव की पत्नी है। एसएसबी ने आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार महिला को कस्टम विभाग फारबिसगंज के हवाले कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई शुक्रवार की शाम एसएसबी 56 वी वाहिनी बथनाहा ...