सहारनपुर, अगस्त 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव मझाड़ी निवासी एक व्यक्ति ने पास के गांव के ही दो लोगों पर चाकू दिखाकर दो लाख कैश व तीन लाख की कीमत की सोने की चैन और अंगूठी लूटने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली में दी गई तहरीर में मझाड़ी निवासी राजू सिंह का कहना है, कि वह शुक्रवार को वह हरियाणा की खिजराबाद अनाज मंडी गया था और आढ़ती से दो लाख कैश लेकर आया था। जब वह रसूलपुर बस स्टैंड से अपने गांव के रास्ते पर पहुंचा तो बस स्टैंड पर बैठे गांव रसूलपुर के दो लोगों ने उसकी बाइक का पीछा किया। आरोप है, कि उन्होंने उसे बूढ़ी यमुना नदी में रपटे पर रोक लिया और चाकू दिखाकर उससे दो लाख की नगदी वह उसके गले से दो तोले की सोने की चैन व आधा तोले की अंगूठी लूट ली। उसका आरोप है कि उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। राहगीरों को देखकर आरोपी भाग गए। उधर...