कुशीनगर, अक्टूबर 11 -- कुशीनगर। राज्य सभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह के प्रयास से पडरौना शहर और पांडेय देवरिया के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए धन भी अवमुक्त हो गया है। जल्द ही इन पुलों का निर्माण शुरू हो जाने की उम्मीद है। पडरौना शहर और पांडेय देवरिया गांव के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। पडरौना शहर में चीनी मिल व रामधाम पोखरा के निकट स्थित पुल कुछ माह पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके अलावा पांडेय देवरिया के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर पुल निर्माण कराए जाने की मांग राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह ने शासन में रखी थी। उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रदेश भर में सात लघु सेतुओं...