देवरिया, नवम्बर 1 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लग्जरी वाहनों से 83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वहीं शराब के साथ पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्कर शराब को बिहार ले जाने के फिराक में थे। थाना क्षेत्र के प्रतापपुर इण्डियन पेट्रोल पम्प के पास शुक्रवार को पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, कि उसी दौरान एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो लग्जरी वाहनों को दबोच लिया। दोनों वाहनों में पांच लोग सवार थे। सभी को वाहन से उतारने के बाद पुलिस ने वाहन को चेक किया तो दोनों वाहनों से 83 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मराबद हुआ। वहीं वाहन में दो फर्जी नम्बर प्लेट भी मिले। पुलिस ने वाहन मे...