गुड़गांव, जून 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस वे पर विकसित दो रिहायशी सोसाइटियों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इस सिलसिले में स्थानीय निवासियों ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम में शिकायत दी है। लोगों को गंदे पानी की सप्लाई से डायरिया फैलने का डर सता रहा है। सेक्टर-102ए स्थित इम्पीरियल गार्डन और सेक्टर-88ए स्थित गोदरेज ओएसिस सोसाइटी में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। इम्पीरियल गार्डन आरडब्ल्यूए के उपप्रधान सुनील सरीन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जीएमडीए की तरफ से गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। इस पानी में टीडीएस की मात्रा 300 पीपीएम है। पानी मटमैला रंग का है। इस पानी को पीने से डायरिया फैल सकता है। रविवार को ई-मेल के माध्यम से जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शिकायत दी है। मुख्य...