नई दिल्ली, जून 12 -- राजस्थान और गुजरात में ईडी ने दर्जनभर से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। मामला निवेशकों के साथ 2700 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से जुड़ा है। राजस्थान में एक कंपनी के खिलाफ एफआईआर हुई थी। कंपनी पर आरोप है कि वो अच्छा रिटर्न और जमीन के प्लॉट का वादा करके निवेशकों से लगभग 2700 करोड़ रुपए ठग लिए।कहां-कहां ईडी ने मारा छापा ईडी की कई टीमों ने राजस्थान और गुजरात के दर्जनभर से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा। ईडी की टीमों ने राजस्थान के सीकर, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू और गुजरात के अहमदाबाद में करीब दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है।क्या है पूरा मामला बीते दिनों राजस्थान में नेक्सा एवरग्रीन नाम की कंपनी पर राजस्थान पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। यहीं मामले की शुरुआत हुई। नेक्सा एवरग्रीन कंपनी पर आरोप है कि उन्होंने गुजरात के धोलेरा सिटी मे...