कोडरमा, मई 27 -- कोडरमा। बस पड़ावों पर मनमानी को लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल बस ओनर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को जिले के डीसी और एसपी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई है। साथ ही संघ की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर अवैध वसूली नहीं रुकी तो आंदोलन किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष शकील खान ने बताया कि मेघातरी बस स्टैंड, कोडरमा बाजार और झुमरी तिलैया के महाराणा प्रताप चौक पर बस कर्मियों से तय दर से ज्यादा वसूली की बात कही। आवेदन मिलने के बाद डीसी और एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...