मऊ, जनवरी 22 -- मऊ। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात दो युवकों के बीच मामूली विवाद के दौरान हुए चाकूबाजी एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद दोस्तों ने पुलिस को सुचना देने के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसके गले से अधिक खून निकलता देख घबरा गए। जिला अस्पताल से घायल को बाइक से लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की भी तलाश कर रही है। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के डोमानपुरा निवासी 27 वर्षीय बृजमोहन पुत्र जयप्रकाश की बुधवार की रात लगभग 10:30 बजे किसी बात को लेकर एक युवक से विवाद हो गया। यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इसी दौरान दूसरे युवक ने बृजमोहन के गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। ...