बाराबंकी, सितम्बर 5 -- देवा शरीफ। टेराकला गांव के सुईया तालाब में गुरुवार को डूबने से दो युवकों की मौत हो गई थी। दोनों युवकों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हुआ। इस घटना से बारावफा त्यौहार की खुशियां गम में बदल गई। देव थाना के ग्राम टेरा काला गांव के सुइया तालाब में गांव के ही निवासी मोहम्मद आरिफ उर्फ चांद बाबू और अंश प्रजापति की गुरुवार को पानी में डूबने से मौत हो गई थी। पीर बाबा के पास कब्रिस्तान में मोहम्मद आरिफ उर्फ चांद बाबू को सुपुर्दे खाक किया गया। इसी के कुछ ही दूरी पर अंश कुमार प्रजापति का उनकी पुश्तैनी जमीन पर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों की हुई मौत से पूरा गांव गमगीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...