अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- खैर (अलीगढ़), संवाददाता। खैर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर के बाहर गुरुवार को सड़क किनारे बंद कार में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। एक युवक आगे व दूसरा पीछे बैठा था। लॉक तोड़कर पुलिस ने शवों को निकाला। इनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। देररात तक युवकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी थी। खैर थाना क्षेत्र में बरका चौकी से गांव उदयपुर को रास्ता जा रहा है। इसी रास्ते पर गांव के बाहर दोपहर करीब एक बजे से ट्रिबर कार सड़क किनारे खड़ी हुई थी। देर शाम तक कोई हलचल न होने पर ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो गाड़ी लॉक थी और उसमें दो लोग सवार थे। खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया न हुई तो ग्रामीणों ने शाम करीब पांच बज...