हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। रविवार से कैलास आदि कैलाश और ओम पर्वत की दूसरे चरण की यात्रा शुरू हो गई है। यह 31 अक्टूबर तक चलेगी। पहले दल में हल्द्वानी से दो यात्रियों को पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया। दो यात्री धारचूला से दल में शामिल होंगे। समन्वयक दीपक राय ने बताया कि रविवार सुबह दिल्ली निवासी दंपत्ति चन्द्रनारायण अग्रवाल 65, ममता अग्रवाल 63 को भीमताल से रवाना किया गया। यात्रियों का भीमताल में स्वागत किया गया। रविवार को यात्री पिथौरागढ़ में विश्राम करेंगे। अगले दिन आगे की यात्रा शुरू करेंगे। 21 सितंबर को यात्रा पूरी कर यह दल वापस लौटेगा। इस बार 11 दलों को यात्रा कराई जानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...