गढ़वा, जनवरी 14 -- गढ़वा। मझिआंव-सुंडीपुर मार्ग पर कांडी थाना अंतर्गत भंडरिया गांव के पास बुधवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में राणाडीह गांव निवासी योगेंद्र साव का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल तेज गति में थीं। उसी दौरान भंडरिया गांव के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराया। उसके बाद गंभीर रूप से घायल सोनू को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया। अन्य दो घायलों को मामूली चोटें आई हैं। उनका स्थानीय स्तर पर...