सोनभद्र, अक्टूबर 4 -- सोनभद्र, संवाददाता। नशील दवाओं के दुरूपयोग को रोकने के लिए शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की तरफ से ओबरा बाजार में दो मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की गई। इस दौरान चार दवाओं के नमूने संदिग्ध मिलने पर सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जहां से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी बीएन सिंह और सहायक आयुक्त औषधि मिर्जापुर के निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से जिले में नशीली दवाओं के भंडारण व बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। इसी को लेकर शनिवार को औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य ने ओबरा बाजार में छापेमारी करके जांच किया। ओबरा स्थित श्री श्याम फार्मा और श्रद्धा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी व निरीक्षण की कारवाही की गई। निरीक्षण के समय संदिग्ध प्रतीत हो रही चार औष...