संतकबीरनगर, जनवरी 13 -- संतकबीरनगर। एसपी संदीप कुमार मीना ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में महाकुंभ 2025, प्रयागराज के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 02 मुख्य आरक्षी विरेन्द्र कुमार व सुनील कुमार पटेल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए महाकुंभ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एसपी ने सेवा मेडल लगाकर उनके कार्यों की सराहना की। उन्होने कहा कि इनके द्वारा ड्यूटी के दौरान न केवल कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा गया, बल्कि श्रद्धालुओं की सहायता, यातायात नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन में भी अद्भुत कार्यकुशलता का परिचय दिया गया।उनके इस विशिष्ट योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें महाकुंभ सेवा मेडल से सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...