लखीसराय, जून 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार ने पंचायत उप-निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी पुरी कर ली है। लखीसराय में दो मुखिया पद, 15 पंच व 10 वार्ड सदस्य पद पर चुनाव किया जाना है। जिसके लिए जिला प्रषांसन के द्वारा तैयारी पुरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा पंचायती राज विभाग, बिहार के द्वारा 9 जून को पंचायत उप-निर्वाचन के आयोजन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसी के साथ ही जिले के बडहिया प्रखंड के जैतपुर गांव में मुखिया पद व सूर्यगढा प्रखंड के रामपुर पंचायत में उप चुनाव किया जाना है। वहां आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। यह आचार संहिता मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक...