मेरठ, सितम्बर 20 -- मेरठ में तीन दिन में चौथी भिड़ंत की घटना हुई, जिसे लेकर माहौल तनावपूर्ण है। वारदात लोहियानगर के जाहिदपुर में गुरुवार रात करीब 9.30 बजे हुई। तेज बाइक चलाने से मना करने पर आरोपियों ने मनीष नामक युवक को गली में घेरकर बेरहमी से पीटा। हथियारों से लैस आरोपियों ने दो मिनट में उस पर 100 से ज्यादा बार लात-घूंसे बरसाए। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल कोई आरोपी हाथ नहीं लगा है। जाहिदपुर निवासी मनीष गुरुवार रात टेम्पो स्टैंड के पास मेडिकल स्टोर से दवा लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ युवक तेजी से बाइक चला रहे थे। मनीष ने बाइक धीरे चलाने को कहा तो विवाद हो गया। आरोपियों ने मनीष को घेरकर हाथापाई कर दी। आरोपियों ने नरहेड़ा में फोन कर साथियों को बुला लिया। हमलावरों में ...