संवाददाता, सितम्बर 14 -- यूपी के बलिया में गंगा में आई बाढ़ का कहर झेल रही बैरिया तहसील की नदी पार की पंचायत के पुरवा चक्की-नौरंगा में शनिवार को 17 मकानों के साथ ही बाजार का एक कटरा भी नदी में विलीन हो गया। कटरे में करीब डेढ़ दर्जन दुकानें थीं। इस साल की बाढ़ में यह सबसे बड़ी क्षति है। इसी के साथ अबतक इस वर्ष 116 मकान गंगा में समा चुके हैं। कटान के इस तेवर को देखकर पूरी बस्ती में खौफ है। गंगा की उतरती लहरें शनिवार सुबह से आबादी के पास काफी उग्र हो गईं। ग्रामीणों के अनुसार सुबह आठ बजे से कटान का कहर लगातार जारी है। इस बीच बस्ती के उमाशंकर साह, भोला ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, संतोष ठाकुर, विकाश ठाकुर, प्रदीप कुमार राम, राजेन्द्र राम, हीरामन राम, गोगा राम, रामचंद्र, कमलेश, छोटक, शिवनरायन, रामजीत, शिवाधार, एकराम और संतोष कुमार के कच्चे और पक्के ...